ट्रंप के कट्टर विरोधी ने 25 घंटे तक खड़े रहकर ऐसा भाषण दिया कि नया रिकॉर्ड बन गया।
.jpeg)
- Athulya K.S
- 02 Apr, 2025
ट्रंप प्रशासन के खिलाफ अमेरिकी सीनेटर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
अमेरिका के सीनेटर कोरी बुकर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक भाषण देकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। यह सीनेट के इतिहास में अब तक का सबसे लंबा भाषण माना जा रहा है। बुकर ने 24 घंटे 20 मिनट तक लगातार ट्रंप प्रशासन की नीतियों की आलोचना की, जिससे उन्होंने 1957 में सीनेटर स्ट्रॉम थरमंड द्वारा दिए गए 24 घंटे 18 मिनट के भाषण का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गौरतलब है कि थरमंड ने उस समय सिविल राइट्स के विरोध में भाषण दिया था।
25 घंटे तक खड़े रहकर दिया भाषण
बुकर ने अपने भाषण की शुरुआत 31 मार्च 2025 (सोमवार) को शाम 7 बजे की और 1 अप्रैल 2025 (मंगलवार) रात 8 बजे तक बोले। उन्होंने कहा, "मैं आज इसलिए खड़ा हूं क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश संकट में है।" अपने भाषण में उन्होंने ट्रंप प्रशासन पर वित्तीय अस्थिरता बढ़ाने, अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डालने और लोकतंत्र की नींव कमजोर करने का आरोप लगाया।
ट्रंप प्रशासन की नीतियों पर कड़ा प्रहार
बुकर ने अपने भाषण में शिक्षा विभाग, सोशल सिक्योरिटी, मेडिकेड में संभावित कटौती और ट्रंप की विदेश नीति जैसे कई मुद्दों को उठाया। इसके अलावा, उन्होंने अपने मतदाताओं के पत्र भी पढ़े, जिनमें ट्रंप की नीतियों से हो रही परेशानियों का जिक्र था।
बिना ब्रेक लिए पूरा किया भाषण
इस मैराथन भाषण के दौरान कई डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने बुकर का समर्थन किया और सवाल-जवाब के जरिए उन्हें थोड़ी राहत देने की कोशिश की। हालांकि, बुकर ने पूरे 25 घंटे 4 मिनट तक बिना किसी बाथरूम ब्रेक के खड़े रहकर भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 गिलास पानी पिया और अपनी कुर्सी भी हटवा दी ताकि बैठने का मोह न हो।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *