Monday : April 28, 2025
12 : 49 : 28 AM
FocusMedia Leading Software Company : view offers and service

'हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं...' डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर विदेश मंत्री ने क्या प्रतिक्रिया दी?

top-news

ट्रंप के टैरिफ को लेकर भारत का रुख स्पष्ट, जयशंकर बोले – हम तुरंत व्यापार वार्ता को तैयार

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने वैश्विक स्तर पर हलचल मचा दी है। इसी बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लिए पूरी तरह तैयार है। वे कार्नेगी ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।

जयशंकर ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते आसान नहीं होंगे, क्योंकि अमेरिका की अपेक्षाएं काफी बड़ी और महत्वाकांक्षी होती हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि ट्रंप प्रशासन के दौरान भारत ने चार वर्षों तक लगातार व्यापार पर बातचीत की थी और दोनों देशों के संबंध तब भी स्पष्ट और मजबूत थे। उन्होंने दोहराया कि इस बार भारत तुरंत व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार है।

विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि अमेरिका ने वैश्विक रिश्तों को देखने का तरीका बदला है, जिसका असर सभी क्षेत्रों पर पड़ा है, खासतौर पर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि 'Make America Great Again' यानी MAGA की रणनीति में टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका है और अब यह नारा तकनीक से जुड़ गया है।

जयशंकर ने चीन के बढ़ते प्रभाव, अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों, यूरोप की वर्तमान स्थिति और जापान, दक्षिण कोरिया व ताइवान की तकनीकी रणनीतियों का भी ज़िक्र किया। साथ ही उन्होंने बताया कि भारत भी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सेमीकंडक्टर्स को लेकर गंभीर है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट जैसे मंच इन मुद्दों पर सार्थक संवाद के लिए अहम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *